उज्जैनः नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा स्वीमिंग पूल को रविवार प्रातः 6 बजे से नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा, नागरिक कल आज से तैराकी का लुफ्त उठा सकेंगे।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वीमिंग पूल के संचालन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी परंतु आचार संहिता प्रभावशील होने से निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी, नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा ही स्वीमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है निगम द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करं ली गई है। पूल पर तैराक दल को तैनात किये जाने के साथ सुरक्षा के समस्त इंतजाम किये गए है
आपने कहा कि हमारे द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वींमिंग पूल को सुबह एवं शाम दो शिफ्ट में संचालित किया जाएगा। जिसमें पुरूष एवं महिलाओं हेतु अलग अलग समय निर्धारित किया गया है साथ ही फैमली हेतु भी शाम की शिफ्ट में पृृथक से समय निर्धारित किया गया है। स्वीमिंग पूल के रजिस्ट्रशन हेतु नागरिकों द्वारा स्वीमिंग पुल पहुंच कर तथा दुरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
स्वीमिंग पूल का संचालन महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग शिफ्ट अनुसार सुबह एवं शाम के समय में निर्धारित समयानुसार किया जाएगा।
प्रातःकाल शिफ्ट में
प्रातः 06ः00 से 06ः45 तक पुरूष प्रातः 06ः45 से 07ः30 तक पुरूष
प्रातः 07ः30 से 08ः15 तक महिला प्रातः 08ः15 से 09ः00 तक पुरूष
प्रातः 09ः00 से 09ः45 तक पुरूष
सांयकाल शिफ्ट में
सायं 04ः00 से 04ः45 तक पुरूष सायं 04ः45 से 05ः30 तक पुरूष
सायं 05ः30 से 06ः15 तक पुरूष सायं 06ः15 से 07ः00 तक महिला
सायं 07ः00 से 07ः15 तक फैमली
प्रत्येक शिफ्ट में 45 मिनिट दिये जाएंगे जिसमें से 30 मिनट स्विमिंग पूल के लिए रहेंगे 15 मिनट शावर के लिए निर्धारित रहेंगे। पूल में पंजीयन कराने के बाद ही प्रवेश लिया जा सकेगा, पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ है। पंजीयन हेतु आधार काड की फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य ओलंपिक साईज स्विमिग पूल का मासिक शुल्क 1180 निर्धारित किया गया है। सोमवार को स्विमिंग पूल का अवकाश रहेगा।