पंचक्रोशी यात्रा में यात्रियों के लिए महाप्रसादी की सेवा

उज्जैन। उज्जैन में प्रतिवर्षानुसार निकालने वाली अति प्राचीन 118 किलोमीटर की पंचक्रोशि यात्रा इस वर्ष मई माह की 40 डिग्री से अधिक की भीषण गर्मी में 3 मई से 7 मई 2024 तक निकलेगी। इसमे लगभग 40 से 50 हजार पंचक्रोशि यात्री भीषण गर्मी में अपने सिर की पोटली में 5 दिनों की भोजन सामाग्री का वजन लेकर चलते थे। पंचक्रोशि तीर्थ यात्रियों की इस समस्या को कम करने हेतु उज्जयिनी सेवा समिति ने वर्ष 2019 में एक सेवा कार्य शुरू करते हुए पंचक्रोशि यात्रा के 5 पड़ाव पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल, उंडासा पड़ाव एवं नागचंदरेश्वर महादेव, पटनी बाज़ार, एवं 2 उपपड़ाव नलवा एवं कलियादेह महल पर पंचक्रोशि यात्रीयों हेतु 24 घंटे चलने वाले निशुल्क भोजन महाप्रसादी केन्द्रों की स्थापना कर सेवा शुरू कर दी। बाबा महंकाल एवं माँ अन्नपूर्णा की कृपा से अभी तक यह सेवा निर्विघ्न रूप से (कोरोना काल छोड़कर) सम्पन्न की जा रही है। उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी दिनांक 3 मई से 7 मई तक पंचक्रोशि यात्रा के तीर्थ यात्रियों हेतु पांचों पड़ाव एवं सभी उप पड़ाव पर समिति की ओर से अपने सदस्यों दानदाताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से निशुल्क महाप्रसादी सेवा (निरंतर 24 घंटे) की जाएगी।
3 मई को प्रात 08 बजे श्री नाग्चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, पटनी बाजार, उज्जैन पर पंचक्रोशी महाप्रसादि भोग समर्पण कार्यक्रम की मुख्य पूजा आदरणीय युवराज स्वामी डॉ माधव प्रपन्नाचार्य रामानुजकोट उज्जैन द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। इस पूजा के मुख्य अतिथि उज्जैन के लोकप्रिय सांसद श्री अनिल फिरोजीय एवं विशिष्ट अतिथिगण श्री अनिल कलुहेड़ा, विधायक उज्जैन उत्तर एवं श्री मुकेश टटवाल, महापौर, नगर पालिक निगम, उज्जैन की उपस्थिती में सम्पन्न होगी। उज्जयिनी सेवा समिति की पंचक्रोशि महाप्रसादी सेवा की शुरुआत पंचक्रोशि यात्रियों को भोजन प्रसादी परोसकर उज्जैन के लाडले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में की जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमेश नाथ जी महाराज, राज्यसभा सदस्य द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथिगण समिति के संरक्षक श्री राधेश्याम जी शर्मा (गुरुजी ठंडाई), दीदी कलावती यादव जी, साभापति महोदया, नगर पालिक निगम, उज्जैन एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण समिति के परामर्शदाता श्री अनिल कुमार (ढ्ढक्कस्) पूर्व डी.जी. लोकायुक्त, समिति के परामर्शदाता श्री अजात शत्रु (ढ्ढ्रस्) पूर्व संभाग आयुक्त रहेंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि समिति के परामर्शदाता डॉ रमण सिंह सिकरवार (ढ्ढक्कस्) पूर्व आई.जी., समिति के वरिष्ठ संचालकगण श्री जगदीश जी अग्रवाल एवं श्री ईश्वर जे. पटेल रहेंगे। दिनांक 4, 5, 6, 7 को क्रमश: सभी पड़ाव स्थलों पर साधु संर्ती. सभी राजनेतिक दलों के नेताओं एवं समाजसेवी संस्थों द्वारा
पंचक्रोशि यात्रियों को भोजन महाप्रसादी परोस कर पड़ाव स्थल पर सेवा शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है की उज्जयिनी सेवा समिति विगत 28 वर्षों से उज्जैन में निस्वार्थ परमार्थ सेवा एवं सदैव समाज सेवा में अपने नवाचार के लिए जानी जाती रही है। फिर भले ही वो विगत 28 वर्षों से जिला अस्पताल में रोगी के सहयोगी हेतु 2 रुपए में भरपेट भोजन योजना से शुरू होकर आजतक निरंतर जिला अस्पताल स्थित संचालित भोजन शाला हो या उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठे यात्रियों हेतु एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर पर विशेष पर्वो पर 22 वर्षों तक की गई निशुल्क शीतल जल सेवा, मध्य प्रदेश के अति प्राचीन तीन मंदिरों में जो शासन के अधीन संचालित थे किंतु कभी भी वहा दर्शनार्थी भक्तो के लिए भोजन प्रसाद की विधिवत व्यवस्था संचालित नहीं की जा सकी थी इसको देखते हुए उज्जयिनी सेवा समिति ने बाबा महाकाल के आशीर्वाद एवं सभी साथियों ने अपने बुजुर्गों की प्रेरणा से 2005 में श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहयोग से श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र उज्जैन 2007 में श्री गणेश मंदिर खजराना अन्नक्षेत्र इंदौर एवं 2010 श्री मैहर माला जबलपुर अन्नक्षेत्र की विधिवत शुरुआत कर अन्नक्षेत्र संचालन हेतु विधिवत संबंधित कलेक्टर्स की अध्यक्षता में गठित समितियों को सौप दीये जो तीनो अन्नक्षेत्र आज विशाल स्वरूप ले संचालित है। समिति द्वारा सबसे डरावने पहले कोरोना काल 2020 में उज्जैन जिला प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर 68 दिनों तक 15000 भोजन के पैकेट्स रोज बनवाकर, 1000 दूध के पैकेट्स निशुल्क 4 जिर्ला उज्जैन, मक्सी, देवास, सावेर और इंदौर में वितरित किए । संभवत: उज्जयिनी सेवा समिति देश की पहली ऐसी सेवा समिति होगी जिसने 26 मार्च 2020 से लगातार 68 दिनों तक 15000 भोजन पैकेट्स और 1000 दूध के पैकेट्स घर- घर पहुंचाए ऐसे समय में जब किसी को भी घर से बाहर निकालने का प्रतिबंध हो पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू था। समिति को इस अतिविशिस्त सेवा के लिए 15 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ?द्वारा प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया गया। इस विशिष्ट सेवा एवं लगातार 25 वर्षों से समिति द्वारा जिला अस्पताल में रोगी के सहयोग हेतु 2 रुपये में भरपेट भोजन की चलाई जा रही योजना को गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड 2023 में शामिल कर समिति को सम्मान पत्र प्रदान किया गया ।
उक्त जानकारी समिति के संयोजक घनश्याम पटेल एवं अध्यक्ष ओम अग्रवाल ने दी। समिति की ओर से विशेष निवेदन है की कृपया समिति की सेवा में शामिल हो अपना आशीर्वाद समिति को प्रदान करने की कृपा करें ।