पंचक्रोशी यात्रा को लेकर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने किया नागचंद्रेश्वर मंदिर का निरीक्षण

उज्जैन : पंचकोशी यात्रा व्यवस्था को लेकर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अधिकारियों के साथ नागनाथ की गली स्थित नाग चंदेश्वर मंदिर प्रांगण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में निगम द्वारा समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है जिसमें यहां मंदिर क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट शमियांने की व्यवस्थाएं,साफ सफाई व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के संदेश भी दिए जा रहे हैं।
इसके उपरांत आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रामघाट निरीक्षण के दौरान घाट पर पंचक्रोशी यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से चर्चा करते हुए यात्रा के संबंध में जानकारी भी ली गई जिसमें यात्रियों द्वारा बताया गया कि बुधवार को सुबह स्नान पूजन अर्चन करते हुए यात्रा प्रारंभ की जाएगी*
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावद,श्री मनोज मौर्य,कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, एवं संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।