चोरी की गई शराब की पेटियों को बेचने की फिराक में थे आरोपीगण

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के त्वरित निकाल व अवैध रूप से शराब,मादक पदार्थों आदि का परिवहन कर क्रय, विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पंवासा पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करने व मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 29.04.2024 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति एक टाट के बोरे में अवैध शराब को विक्रय करने के लिए जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना पंवासा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी जैनिया झाला निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास को गिरफ्तार किया तथा दूसरा आरोपी गोलू मौके का फायदा उठाकर भाग निकला बाद उक्त बोरे को चेक करते उसे अवैध शराब होना पाई गई, आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि ने अन्य साथी गोलू रब्बानी निवासी ताजपुर व साहिल खान निवासी देवास के साथ मिलकर दिनांक 20.04.2024 की रात में देरखेडी कलाली से उक्त शराब की पेटियाँ चोरी की थी जिसे वह दोनो (जेनिया, गोलू) बेचने जा रहे थे। आरोपी के पास से अवैध 07 पेटी शराब जप्त की जाकर थाना पंवासा पर अपराध धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
दिनांक 22.04.24 के अपराध क्रमांक 130/24 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी जैनिया झाला का साथ देने वाले अन्य फरार आरोपी साहिल खान निवासी देवास, गोलू रब्बानी निवासी ताजपुर की तलाश की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे, स.उ.नि. रोहित कुमार, स.उ.नि. मोहब्बत सिंह अलावा, प्रआर 1273 नीरज पटेल, आर 1187 बृजेन्द्र भारती की मुख्य भूमिका रही।