उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया ने दक्षिण विधानसभा के केशव नगर मंडल के 37 व 45, दीनदयाल मंडल के वार्ड 52, 53 व 54 में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बीते दस वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया । जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने श्री फिरोजिया को विजयश्री का आशीर्वाद दिया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने कहा कि एक तरफ मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को रखे और एक तरफ कांग्रेस को और उसके नेताओं को रखें कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया वो कहते रहे ग़रीबी हटाएंगे गरीबी तो हटा नही पाए गरीबों को हटा दिया देश का विकास नही किया कांग्रेस के नेताओं ने अपना विकास किया । मोदी जी के 10 साल बेमिसाल उन्होंने 25 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया । मोदी जी ने कहा मेरी सरकार गरीब, किसान, मजदूर, युवा की सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास, उन्होंने जो कहा इसका अक्षरसः पालन किया भाजपा ने कहा 370 हटाएंगे, राम मंदिर बनाएंगे, नागरिक संशोधन बिल लाएंगे और जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो 370 भी हटी और राम मंदिर भी बना । कांग्रेस का घोषणा पत्र देखो आपको लगेगा जैसे मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है उसमें लिखा है हम सरकार में आये तो धारा 370 फिर से लागु करेंगे, ट्रिपल तलाक कानून को रद्द करेंगे, सीएए को रद्द करेंगे । अब आपको विचार करना है । आने वाली 13 तारीख को भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है भारत को तीसरी शक्ति बनाना है भारत को विश्व गुरु बनाना है तो कमल का बटन दबाना है ।
जनसंपर्क में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रभूलाल जाटवा, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंद सिंह खींची, उमेश सेंगर, दिनेश जाटवा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंशीवाल, परेश कुलकर्णी, पार्षद सुरेंद्र मेहर, हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रमिला यादव, प्रकाश जैसवाल, जितेंद्र कृपलानी, गजेंद्र खत्री सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।