अधिकारी करेंगे घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण – कलेक्टर

उज्जैन ,4 मई से सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता पर्ची के वितरण के लिए बीएलओ , बीएलओ सुपरवाइजर , और नियुक्त अधिकारी की बैठक आयोजित की जाएं। सुनिश्चित करें कि मतदाता पर्ची का वितरण जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी में ही किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार को नगर निगम द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जाए। साथ ही इस संबंध में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें भी मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग और ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे उपस्थित रहें। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।