उज्जैन, पंचक्रोशी यात्रा में चल रहें श्रद्धालुओं के साथ बैठकर उज्जैन के कलेक्टर और एसपी ने अपने परिजन के समान आनंदपूर्वक दाल बाटी का स्वाद लिया । साथ ही यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रहीं, इसकी जानकारी भी आम नागरिक बनकर ले रहें है। यह तस्वीर न केवल कलेक्टर एसपी की सहृदयता प्रकट कर रहीं हैं बल्कि गुड गवर्नेंस को भी परिभाषित कर रहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के कलेक्टर और एसपी लगातार भ्रमण कर पंचकोशी यात्रा की निगरानी कर रहें और और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रहे हैं। एक दिन पूर्व शनिवार को भी कलेक्टर एसपी द्वारा बाइक से पंचक्रोशी यात्रा के सपूर्ण पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया था। पंचकोशी यात्रा में आए श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से प्रसन्न हैं।
महाराष्ट्र की नागपुर से आई प्रियंका देवी ने बताया कि यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल,भोजन, शौचालय की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही महिलाओं के सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारी भी लगाए गए हैं जिससे सुरक्षित महसूस हो रहा है। उज्जैन जिले की रीना देवी ने भी यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की। इंदौर से वृद्ध किशनदास और देवास के 70 वर्षीय दादू ने भी व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया हैं।