गेस्ट हाउस संचालक के विरुद्ध सराय अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

उज्जैन, दिनांक 05.05.24 को थाना खाराकुआं क्षेत्र में इंदौर की छात्रा द्वारा मणीभद्र गेस्ट हाउस पानदारीबा की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई,जिसमे उसे गंभीर चोटे आई है जो वर्तमान में जिला अस्पताल उज्जैन में उपचाररत है। उक्त घटना की जांच थाना खाराकुआं पुलिस द्वारा की जा रही है।
थाना खाराकुआं द्वारा जांच में गेस्ट हाउस संचालक विपुल जैन से गेस्ट हाउस में रुके व्यक्तियों की इंट्री एवं आईडी कार्ड के संबंध में रजिस्टर चैक किया गया जिसमे एक लड़की एवम् पांच लडको की संख्या लेख की गई किंतु लड़की छात्रा के नाम की इंट्री नहीं होना पाया गया, गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में प्रतिदिन की रिकार्डिंग सेव नहीं होना पाया गया।
होटल संचालक विपुल जैन द्वारा कलेक्टर एवम् जिला दण्डाधिकारी उज्जैन के होटल संचालको को यात्रियों के संबंध में दिए गए आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने से संचालक के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवि तथा धारा 8,14 सराय अधिनियम 1867 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।