उज्जैन,उज्जैन जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। डोर टू डोर जागरूकता , साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध , पेंटिंग , पोस्टर इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उज्जैन के मीडिया प्रतिनिधि भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसी क्रम में आज शनिवार को प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना उपस्थित रहें। जिसमें नुक्कड़ नाटक की आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से बाल कलाकारों द्वारा मतदान के महत्व, मतदान करने के लिए जरूरी दस्तावेज और ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदाताओं को 13 मई को अनिवार्य रुप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मतदाता जागरूकता रथ संपूर्ण जिले का भ्रमण कर मतदाताओं में जागृति फेलाएगा। रथ के साथ बाल कलाकारों की टीम भी भ्रमण करेगी ,जिनके द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर आईएएस श्री गोविंद मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सिद्दीकी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल हाडा और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके और आभार प्रदर्शन श्री जितेन सिंह ठाकुर ने किया।