उज्जैन। जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने पंचक्रोशी यात्रा के आयोजन में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री बाबूलाल सिंदल, जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ श्री गुमानसिंह मुजाल्दे एवं जिला पंचायत के मनरेगा के जिला अंकेक्षक श्रीमती वीणा सक्सेना की ड्यूटी सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप पड़ाव कालियादेह महल पर लगाई जाकर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर करवाने के लिये निर्देशित किया था। इस दौरान उनके वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के माध्यम से सौंपे गये कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई। इस सम्बन्ध में उक्त तीनों शासकीय सेवक अपना स्पष्टीकरण जिला पंचायत सीईओ के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय-सीमा में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व स्वयं शासकीय सेवकों का रहेगा।