सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आज राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे बड़ी आहूति का दिन

उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और उज्जैन जिला तैराकी संघ उज्जैन के तत्वावधान में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिये महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर नि:शुल्क तैराकी शिविर में तैराकी सीखने आए बच्चों के अभिभावकों को 13 मई को आवश्यक रूप से मतदान करने एवं अन्य को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
शिविर कॉर्डिनेटर दीपक जैन बताया कि उज्जैन जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ. (सीए) अनुभव प्रधान, उपाध्यक्ष चित्रेश शर्मा और सचिव हरीश शुक्ला की मौजूदगी में सभी अभिभावकों को शपथ दिलाई कि आज सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। यह दिन राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी आहूति देने का दिन है, हम एक वोट देकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।