थाना महाकाल पुलिस ने जिला प्रतापगढ़ की गुमशुदा बालिका को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर किया परिवारजन को सुपुर्द

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी कर शीघ्र अतिशीघ्र दस्तयाब कर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस को दिनांक 12.05.2024 को प्र.आर. 1048 वैभव सिंह को गुरु घंटा दुकान के संचालक जयेश गुरु द्वारा बताया गया कि एक लडकी अकेली घुम रही है तथा दुकान पर काम करने के संबंध मे पुछ रही है शायद घर से बिना बताए आई है, सूचना पर प्र.आर. वैभव सिंह द्वारा तुरंत थाना प्रभारी महोदय के मार्ग दर्शन में उक्त बालिका से नाम पता पुछने पर बालिका ने अपना नाम आराधना पिता राजेन्द्र प्रसाद पटवा उम्र 21 साल नि. शुभांसा बाजार थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ की होना बताया तथा बताया कि बीए थर्ड यर में कम नबर आने से घर से परेशान होकर बिना बताया उज्जैन आ गई थी, तुरंत प्र. आर. वैभवसिह व आर. चैनसिह द्वारा उक्त बालिका के परिजनो से तथा संबंधित थाना फतनपुर से संपर्क करने पर थाना फतनपुर में उक्त बालिका के घुमने के सबंध में गुमशुदगी क्र. 94/24 दर्ज होना जात हुआ, थाना फतन पुर से आर. दीपक राजभर व बालिका के पिता व भाई के आने पर विधिवत उक्त बालिका को सुपुर्द किया गया।