वार्ड क्र. 49 में आयोजित किया गया कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम

उज्जैन, कार्यक्रम के सहप्रभारी मधुकरराव यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड प्रभारी अनिल अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समस्त बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमें में मुख्य रूप से निगम सभापति एवं लोकसभा चुनाव उज्जैन दक्षिण की प्रभारी श्रीमती कलावती यादव जी एवं रवि सोलंकी जी, संजय अग्रवाल जी, आनन्द खिची जी, मुकेश यादव जी, डॉ प्रभुलाल जाटवा जी, मण्डल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी जी, मण्डल महामंत्री मुकेश पोरवाल जी हितेश नागदेव जी भाजपा कार्यालय मंत्री श्री अनिल शिन्दे जी द्वारा सम्मानित किया गया।

वार्ड 49 के बुथ अध्यक्ष आनन्द वर्मा (जॉनी), किशोर वर्मा, प्रमोद भट्ट. शिवेन्द्र राठौर, गगन सिसोदिया, अविनाश शर्मा, अनिशा मोर्या, नितीन उपाध्याय जी कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता विपाम राठौर, निशा देशमुख, अमृता झालानी, नविन सोनेजा, अजय मकवाना, हेमन्त लुल्ला, संजय बर्वे, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी, डॉ.जी.डी. नागर, डॉ. विमल कुमार गर्ग, सागर विद्या व्यास, प्रविण यादव, कमल आँजना, सतीस गोयल, गायत्री दिदि एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रमोद भट्ट द्वारा किया गया एवं वार्ड संयोजक आनन्द वर्मा (जॉनि) द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रेषित किया।