महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर तक निगम अमले ने हटाया अतिक्रमण

उज्जैन: अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम उज्जैन द्वारा कार्यवाही निरंतर की जारी है आयुक्त श्री आशीष पाठक निर्देशानुसार निगम रिमूवल अमले द्वारा यातायात पुलिस प्रशासन के सहयोग से बुधवार को निगम अमले द्वारा महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर चौराहा तक अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
निगम अमले द्वारा महाकाल थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर तक सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई अमले द्वारा कार्यवाही से पूर्व सम्पूर्ण क्षैत्र में दुकानों के बाहर रखी हुई सामग्री,ठेले एवं गुमटियों को हटाए जाने की मुनादी की गई। मुनादी उपरांत भी सामग्री नहीं हटाने पर सामग्री जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई।
इसी के साथ दुर्गा प्लाजा, माधव क्लब रोड़ के बाहर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को जप्त करने की कार्रवाई भी यातायात पुलिस एवं नगर निगम द्वारा की गई उक्त कार्रवाई में एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावद की उपस्थिति में की गई।