उज्जैन। विद्या भारती की संकल्पना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को परिलक्षित करती हुई प्रांतीय नवीन शिशु वाटिका का लोकार्पण प्रांतीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ऋषिनगर नगर संस्कार भवन उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय सह सचिव हीना नीमा, विद्यालय समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव पुष्पेंद्र चित्तौड़ा, राजेंद्र प्रकाश गुप्त, कैलाश नारायण शर्मा, अनुराग जैन, प्राचार्य रामकृष्ण उपाध्याय, नितेश गंगसार, प्रांत संयोजक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा ने उद्बोधन कहा कि मालवा प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शिशु वाटिका के नमूना स्वरूप में मालवा प्रांत की शिशु वाटिका का केंद्र इस रूप में यह स्थापित होगी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से इस शिशु वाटिका से प्रेरणा लेकर के मालवा प्रांत में अन्य शिशु वाटिकाएं भी बनाई जाएंगी। ऐसी प्रेरणादाई शिशु वाटिका रहने वाली है। शिल्पज्ञ बिल्डिंग प्लानर्स एंड वास्तु कंसल्टेंट्स के इंजीनियर पिंकेश चौहान एवं उनकी पूरी टीम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित शिशु वाटिका का ड्राइंग डिज़ाइन एवं निर्माण कार्य विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, अनुराग जैन के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। साथ ही संस्था के प्राचार्य नीतेश गंगसार द्वारा भी समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संचालन वर्ग संयोजक सत्यनारायण शर्मा ने किया।