उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुनील वड़कड़े के नेतृत्व में थाना झार्डा पुलिस टीम को क्षेत्र में हुई 02 चोरी का खुलासा कर चोरी किया गया माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 01.05.2024 को फरियादी गणपत सिंह निवासी ग्राम झारडा के इंदौर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान से अज्ञात आरोपीयो द्वारा लोहे के सरिये के भारिये कुल कीमत 2,68077 रुपये के चोरी कर लिये थे। फरियादी द्वारा दिनांक 14.05.2024 को इस संबंध में थाना झारडा पर अप क्रमांक 121/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
अनुसंधान के दौरान जरिये मुखिबर सूचना मिली कि कुछ लोग पदमाखोरिया हेण्डपंप के पास महिन्द्रा बोलेरो पिकअप मे लोहे की सरिया की भारिया बेचने का प्लान तैयार कर रहे है, मुखिबर की सूचना की तस्दीक हेतु पंचान व हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पदमाखोरिया हेंडपंप के पास पहुँचे। जहाँ एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक -MP-13-ZD-9878 था, उसमें बैठे व्यक्तियों से पृथक-पृथक नाम पता पुछते अपना अपना नाम (01) जितेन्द्र पिता भंवरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पदमा खोरिया थाना झारडा, (02) गोविन्द पिता रामचंद्र उम्र 21 वर्ष, (03) श्यामलाल पिता पदम उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम पदमा खोरिया थाना झारडा बताया था। लोडिंग वाहन में लोड लोहे के सरियो के भारियो के संबंध में पूछताछ करते अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपीयो से लोहे के सरिये के भारिये कुल कीमत 2,68,077 रुपये के जप्त किये गये। आज दिनांक को उक्त आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पूर्व में भी दिनाँक 15.05.24 को भी आरोपी (01) जितेन्द्र पिता भंवरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पदमा खोरिया थाना झारडा, (02) गोविन्द पिता रामचंद्र उम्र 21 वर्ष, (03) श्यामलाल पिता पदम उम्र 25 वर्ष निवासी गण ग्राम पदमा खोरिया थाना झारडा व (04) मोह, इरशाद पिता शैजाद खाँन उम्र 24 वर्ष निवासी नई आबादी झारडा से आयशर वाहन के चार टायर मय डिस्क के कीमत- 60,000/- रु. के जप्त किये गये हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी डी.एल दसोरिया थाना प्रभारी झारडा जिला उज्जैन, प्रआर. 1044 राजेन्द्र सिंह, आर.857 उपेन्द्रसिंह, आर. 1589 कमलेश चौहान, आर. 56 लोकेन्द्र सिंह, आर. 1678 जितेन्द्र, सैनिक 147 रामलाल जाट, सै. 573 प्रदीप जोशी की अहम भूमिका रही।