चोरी की घटना का खुलासा, फरियादी ने स्वयं ही दर्ज कराई थी चोरी की रिपोर्ट

उज्जैन, थाना नागझिरी क्षेत्र की गंगा विहार कालोनी में रहने वाले फरियादी विक्रांत खत्री दिनांक 05.05.2024
को रिपोर्ट दर्ज करायी कि 04.05.2024 को रात्री में वे सपरिवार अपने छोटे भाई विशाल खत्री की गमी की बजह से अपने छोटे भाई के मकान में सो रहे थे सुबह 8 बजे मेरी माताजी मेरे मकान पर गई और वापस आकर मुझे बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है व सामान विखरा पडा है फिर मैंने अपने लडको के साथ घर पर जाकर देखा तो मैंने गेट का ताला लगा हुआ था और ऊपर छत पर लगी प्लास्टिक की शीट उखडी होकर अंदर के गेट का लॉक टूटा हुआ था मंदिर वाले कमरे में रखी लोहे की पेटी से सोने, चाँदी के जेवर चोरी हो चुके थे। इस आशय की
रिपोर्ट नागझिरी थाने पर फरियादी विक्रांत खत्री द्वारा लेख कराई गई। चोरी गया मालः- सोने के 2 हार, सोने का 1 मंगलसूत्र, सोने के 2 जोडी कंगन, सोने की 3 अंगूठी, सोने की 1 चैन, चाँदी की पायजेब (सभी जेवर पुराने इस्तेमाली है।)

फरियादी द्वारा चोरी गये गहनों के फोटोग्राफ भी तत्समय मीडिया व पुलिस को उपलब्ध कराये गये थे।

▪️ घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 04-05.05.2024 की दरमियानी रात चोरों ने छत पर लगी प्लास्टिक की शीट एक तरफ से उखाडकर घर में प्रवेश किया तत्पश्चात सीढ़ियों से नीचे आकर मैन रूम का सेंटर लॉक तोडा और सीधे पूजा वाले कमरे में गये पेटी का ताला तोडा और कीमती सामान लेकर सीढियों के रास्ते घर की छत का गेट (जो कि अंदर से बंद था) खोलकर छत पर आकर छत से किसी रास्ते कीमती सामान चुराकर भाग गये।

▪️पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाहीः घटना स्थल का बारीकी से वरिष्ठ अधिकारीगण व फिंगर प्रिंट शाखा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर कुछ साक्ष्य संकलित किया। पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र घटना को ट्रेस करने के निर्देश CSP नानाखेडा व थाना प्रभारी नागझिरी को दिये गये। पुलिस के द्वारा भी तत्परता से कार्यवाही प्रारंभ करते हुए संभावित पाँच अलग अलग दिशाओं में काम किया गया।
▪️गली मोहल्ले में लगे सभी CCTV कैमरे, नेहरू कालोनी के सभी एन्ट्री, एक्जिट पाईंट, चौराहों पर लगे 40-50 कैमरों के फुटेज पुलिस द्वारा देखे गये,
▪️मोहल्ले के चोकीदार से विस्तृत पूछताछ की गई चूंकि उसके घर घटना वाली रात मेहमानो का आगमन हुआ था जो संदेहास्पद होने के चलते उनसे गहन पूछताछ की गई।
▪️ चूंकि इस तरह की चोरी बिना रैकी के संभव नहीं है अतः घटना की मोडसओफरेंडी के आधार पर जिले के चिन्हित
▪️ निगरानी बदमाशों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गई।
▪️मोहल्ले में कोई इस तरह का व्यक्ति तो नही रहता जो भारी रकम से कर्जदार हो सभी की प्रोफाईल चैक की गई व मोहल्ले वालों से पूछताछ की गई ।
▪️अन्य तकनीकी संसाधनों एवं सायबर की मदद ली गई।
पुलिस के द्वारा पुनः शुरूआत से घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना को पुनः रिक्रियेट किया गया। जिस छत की टीनशेड को काटकर चोरों का घर में प्रवेश करना फरियादी द्वारा बताया गया था उस टीनशेड से कसी अन्य व्यक्ति को घर में प्रवेश कराने का प्रयास किया गया तो पाया गया कि उस जगह से किसी मानव जाति का प्रवेश करना संभव नहीं है।
तत्पश्चात घटना संदेहास्पद होने के चलते परिवारजनो के फिंगर प्रिंट घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट से मैच कराये गये जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए।
पुलिस के द्वारा फरियादी से गहन पूछताछ की गई तो पया कि फरियादी द्वारा आज से 1 वर्ष पूर्व मणिपुरम गोल्ड लोन में सोना गिरवी रखकर 760000/- रुपये का लोन लिया था जो वर्तमान में गतिशील है। पारिवारिक बँटवारा होने के डर से फरियादी द्वारा स्वयं के बतौर गोल्ड लोन सिक्युरिटी रखवाये गये जेबर के चोरी का घटना स्थल बनाया गया और चोरी की झूठी रिपोर्ट थाने पर लेख करायी गई।
पुलिस द्वारा मणिपुरम् गोल्ड लोन से फरियादी द्वारा लिखाया गया सभी कीमती सामान की तस्दीक कर ली गई है सभी फोटोग्राफ आपके सामने है।

▪️मुख्य भूमिका –
थाना प्रभारी नागझिरी निरी कमल निगवाल, उप निरीक्षक गमर सिंह,आरक्षक रोहित एवं सायबर सेल, फिंगर प्रिंट शाखा की मुख्य भूमिका रही।