पहला सुख निरोगी काया, तैराकी एक अच्छा व्यायाम : विधायक कालूहेड़ा

उज्जैन। पहला सुख निरोगी काया है और निरोगी काया के लिए तैराकी एक अच्छा व्यायाम है। जिला तैराकी संघ बच्चों को तैराकी का जो प्रशिक्षण दे रहा है, वह सराहनीय है।
यह बात खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला तैराकी संघ उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर आयोजित नि:शुल्क तैराकी शिविर में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कही। रविवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। शिविर को-ऑर्डिनेटर दीपक जैन ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अखिलेश पांडे ने अवलोकन के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक विकास और बौद्धिक क्षमता बढ़ानी है तो बच्चों को खेलों के पास रखो, मोबाइल से रखो दूर। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने बच्चों के साथ तैराकी की। दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी प्रशिक्षु बच्चों एवं अभिभावकों को एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ. (सीए) अनुभव प्रधान, उपाध्यक्ष चित्रेश शर्मा और सचिव हरीश शुक्ला, शिविर कोऑर्डिनेटर दीपक जैन, कोच राजेंद्र सिंह चौहान, खिलाड़ी सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन विजय दीक्षित ने किया।