बस कंडक्टर के साथ मारपीट कर चाकू से हमला करने वाले 03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

उज्जैन,

फरियादी ने रिपोर्ट किया की वह ईगल बस मे कण्डक्ट्री का कार्य करता है दिनांक 18.05.2024 को ईगल ट्रेवल्स बस से इंदौर से उज्जैन आ रहा था, निनोरा सरकारी स्कूल के पास बस ड्राईवर ने मुझे बस से नीचे उतारने के लिए बस को साईड मे रोकी तो पीछे से एक मोटरसाईकल पर दो सवार लोग बस को साईड मे दबाकर रोकने की बात को लेकर गाली गालोच कर मेरे साथ झुमाझपटी कर मारपीट करने लगे फिर मेरा भाई रामप्रसाद, मेरा लड़का अमन जो की मुझे लेने के लिए आए थे बिचबचाव करने में चाकू से हमारे ऊपर हमला किया वर्तमान में हमारा उपचार जे.के. अस्पताल चल रहा है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना नानाखेड़ा पर अपराध क्रमांक 221/24 धारा 307,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा घटना के संलिप्त तीन आरोपी राज माली निवासी गऊघाट, निलेश माली निवासी डेयरी चौराहा के पास जयसिंहपुरा, चंदन माली निवासी जंतर मंतर के पास को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया है। घटना में शामिल एक आरोपी विजय खींची फरार है जिसकी तलाश हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री नरेंद्र कुमार यादव, उनि सुरेश कनेश, सउनि सुनिल गौड़, सउनि सतीश नाथ, आर रोहित, संदीप की मुख्य भूमिका रही।