उज्जैन, आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर निगम रिमुवल गैंग द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम गैंग द्वारा सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन नेतृत्व में हरसिद्धी मंदिर से बड़ा गणपति मंदिर तक किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। उपरोक्त क्षैत्र मेें बड़ी संख्या में फुल, प्रसादी, दुपट्टे इत्यादि व्यवसाईयों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था साथ ही श्रृद्धालुओं के साथ अभद्रता करते हुए उन पर पुजन सामग्री लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। जिसके क्रम में निगम द्वारा इन्हे हटाये जाने की कार्यवाही की गई। इसी के साथ ही कालभैरव मंदिर क्षैत्र से भी निगम गैंग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।