उज्जैन ,उज्जैन पुलिस व प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तय शुल्क अनुसार उज्जैन प्रीपेड बूथ पहला महाकाल मंदिर/महाकाल थाने के पास, दूसरा रेलवे स्टेशन के बाहर और तीसरा मालगोदाम के पास बने प्रीपैड बूथ का शुभारंभ किया ताकि ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा चालक यात्रियों से वाजिब किराया ही ले सके, रसीद काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान प्री पैड बूथ पर 24×7 समय तैनात किए गए।
उज्जैन पुलिस व प्रशाशन की इस सार्थक पहल से कई श्रद्धालुगण/यात्रियों/आम जन द्वारा सराहना की जा रही है। अब तक रेलवे-स्टेशन गेट नंबर एक के प्रीपैड बूथ पर 134 रसीद, कुल रसीद शुल्क 268/-, महाकाल में बने प्रीपैड बूथ पर 65 रसीद, कुल रसीद शुल्क 130/-, माल गोदाम में प्रीपैड बूथ पर 58 रसीद कुल रसीद शुल्क 116/- की लोगो द्वारा उक्त बूथों का लाभ लिया जाकर निर्धारित किराया ही चालकों को दिया गया। उक्त बूथों का शुभारंभ यात्रियों/श्रद्धालुओ के लिए बहुत ही सहयोगी साबित हुआ है जिसकी सराहना सभी यात्रीगण के द्वारा की गई।