उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने मंगलवार को वृत्त बडनगर की प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वंदना मोरी को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने श्री जितेन्द्र पिता पन्ना लाल से बनबनी – भाटपचलाना रास्ते से तेजगति से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने व विधिसम्मत तलाशी लेने पर दोनों तरफ़ दो झोलों में 06 गते की पेटी , प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव ,देशी मदिरा प्लेन आबकारी क़ब्ज़े की गई।
जप्तशुदा मदिरा की मात्रा कुल 54.0 बल्क लीटर है एवं जप्ती का मूल्य लगभग 24,500 रुपए है।आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी द्वारा आरोपी जितेन्द्र पिता पन्ना लाल चोहान के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया व जांच जारी है। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक अनिल मंडेरिया,आदित्य राज नागर, आदि सम्मिलित रहे।