थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा जैन साध्वी के ई रिक्शा से चोरी हुए सामान को तुरंत खोज कर सुपर्द किया गया

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी,लूट,डकैती जैसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना नीलगंगा पुलिस को श्री संघ के सचिव सुशील जैन की ओर से शिकायत की गई थी कि जैन साध्वी श्री चारुधर्मा श्री जी मसा का जरूरी सामान व नगदी लेकर एक अज्ञात ई रिक्शा चालक फरार हो गया हैं, जिस पर से थाना नीलगंगा पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर उक्त रिक्शा चालक को खोजकर संपूर्ण सामान एवं नगदी जप्त कर फरियादी के सुपुर्द कर दिया, चालक के अत्याधिक बीमार होने की दशा में स्रहदयता दिखाते हुए जैन समाज की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। जैन समाज द्वारा पुलिस की कार्यवाही से खुश होकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन की उपस्थिति में थाना नीलगंगा पुलिस टीम का साॅल एंव माला से सम्मान कर एसपी उज्जैन एवं उज्जैन पुलिस को आभार व्यक्त किया गया।

▪️सराहानीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री विवेक कनोडिया, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह कुशवाह, आरक्षक दीपक दिनकर एवं चालक लोकेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।