चोरी करने वाले कंजर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्त में लिया

उज्जैन, उज्जैन शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भारत सिंह यादव, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्रीमति स्वेता गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी मोहन सिंह जाट एवम् टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया ।
थाना नरवर क्षेत्र में दिनांक 27.04.24 फरियादी जितेंद्र पिता निर्भयलाल मरमट निवासी गढ़ मोहल्ला, नरवर उज्जैन, ने दिनांक 26.04.24 की रात्रि को मेरा ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर थाना नरवर पर अपराध क्रमांक 97/24 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करते पुराने मुखबिरों से संपर्क किया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 23.05.24 को मुखबीर की सूचना पर दिगर जिले देवास के पान्दा एवं सामंगी थाना क्षेत्र टोकखुर्द, कंजर गिरोह के तीन व्यक्तियों को धर दबोचा टीम द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उज्जैन एवम् इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया, चोरी गई मोटर साईकिले, ट्रैक्टर को जप्त कर आरोपियों का गिरफ्तारी/न्यायालय समपर्ण पत्रक बनाकर माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया गया।

▪️जप्त वाहन-
एक ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी, स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाईकिल, बजाज़ प्लसर मोटरसाईकिल, टीवीएस स्पोर्ट्स, होंडा ड्रीम युगा, एक्टीवा, इगनेटर, डिस्कवर कुल कीमती *दस लाख रुपय* की बरामद की गई ।

▪️ आरोपियों का विवरण –
1. अन्तर पिता कतरिया उम्र 35 साल निवासी डेरा पान्दा थाना टोकखुर्द जिला देवास ।
2. ⁠लखन पिता मोखम गोदेन उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा सामगी
3. ⁠निलेश पिता हरीसिंह कंजर निवासी डेरा पान्दा थाना टोकखुर्द जिला देवास ।

▪️सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री मोहन सिंह जाट, सउनि. बी.एन. त्रिपाठी, प्र.आर. वीरेंद्र शर्मा, प्र.आर. राजेश सोलंकी, प्र.आर. अरविंद, आर. तुलसीराम पटेल, आर. धर्मेंद्र, अनिल शिवहरे की मुख्य भूमिका रही ।