संस्कार भारती की वार्षिक साधारण सभा में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

उज्जैन, संस्कार भारती महानगर उज्जैन की वार्षिक साधारण सभा कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित की गई। विस्तृत जानकारी देते हुवे संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया, साधारण सभा की अध्यक्षता मालवा प्रांत अध्यक्षा ख्यात गायिका श्रीमति कल्पना झोकरकर (इंदौर) ने की।
सभा में अखिल भारतीय नाट्य विधा सह संयोजक श्री श्रीपाद जोशी, मालवा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष श्री योगेंद्र पिपलोनिया, मालवा प्रांत महामंत्री श्री संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने सभा का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात संस्कार भारती की परंपरा अनुसार ध्येय गीत का गायन सुश्री जयंती मालवीय ने प्रस्तुत किया। मालवी कवियत्री श्रीमती माया बधेका ने मालवी बोली में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत श्रीमती अर्चना तिवारी, श्री पंकज आचार्य, श्री अनिल पांचाल व श्री सुदर्शन आयाचित ने किया। गत सत्र की साधारण सभा और वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण महामंत्री श्री माधव तिवारी ने प्रस्तुत किया। साहित्य विधा की जानकारी श्री नंदकिशोर पंचाल ने रखी। आय-व्यय पत्रक का वचन कोषाध्यक्ष श्री पंकज आचार्य ने किया। इसके पश्चात मालवा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र पिपलोनिया ने संगठन के कार्यों से परिचित कराया। संस्कार भारती के अखिल भारतीय नाट्य विधा सहसंयोजक श्री श्रीपाद जोशी ने संस्कार भारती के लक्ष्यों से परिचित कराया। अध्यक्षीय उद्बोधन में मालवा प्रांत अध्यक्षा कल्पना झोकरकर जी ने कला साधकों से कला के प्रति भाव को और अधिक प्रबल करने का आवाहन किया। साथ ही सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। नवीन सत्र हेतु अध्यक्ष के रूप में श्री सुंदरलाल मालवीय, महामंत्री श्री माधव तिवारी, सह महामंत्री श्री दुर्गेश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष श्री पंकज आचार्य, उपाध्यक्ष श्री गोपाल महाकाल अर्चना तिवारी मंत्री श्रीमती ऋतु शुक्ला, श्री अनिल पांचाल, श्री सुदर्शन अयाचित, मीडिया प्रभारी श्री जयंत तेलंग, संगीत विधा सहसंयोजक श्री सुरेंद्र स्वर्णकार, साहित्य विधा संयोजक श्रीमती माया बधेका, सहसंयोजक श्री नंदकिशोर पांचाल, श्रीमती यशस्विनी निगम, नृत्य विधा संयोजक श्री हरीश पोद्दार, सहसंयोजक श्रीमती प्रतिभा रघुवंशी, लोक कला विधा संयोजक श्री रामचंद्र गांगोलिया, सहसंयोजक श्रीमती स्वाति उखले, पुरातत्व विधा सहसंयोजक डॉ राजेश मीणा, दृश्य श्रव्य विधा संयोजक श्री प्रकाश देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य श्री अमिताभ सुधांशु, श्री महेश नागर, श्री दिलीप फड़के, श्री बीएस कुलकर्णी सहित सभी कार्यकारिणी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा कला जगत से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिए, जिस पर कार्यकारणी ने गंभीर रूप से चिंतन करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल मालवीय ने आगामी सत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।
श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा वंदे मातरम का गायन करते हुए बैठक को पूर्णता प्रदान की गई। बैठक में मालवा प्रांत महामंत्री श्री संजय शर्मा, मार्गदर्शन मंडल के सदस्य श्री सतीश दवे, श्री उमेश भट, श्री ईश्वर पटेल, श्री विनोद काबरा, वरिष्ठ कलाकार श्री श्रीकृष्ण जोशी का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन सह महामंत्री श्री दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया। आभार प्रदर्शन सुंदरलाल मालवीय ने किया।
बैठक में उज्जैन नगर के कला साधक और संस्कार भारती के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।