युवा नेता संदीप आंजना का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

उज्जैन, लोकशक्ति भाजपा कार्यालय पर युवा नेता संदीप आंजना (कार्यालय मंत्री ताजपुर मंडल) का जन्मोत्सव सौदान सिंह सिसौदिया जी सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर
सेवाराम बेगाना( प्रदेशकार्य समिति सदस्य),ओमप्रकाश राजोरिया( जिला पंचायत सदस्य), विक्रम परमार, शिवपाल सिंह झाला , सुरेंद्र सिंह जादौन , गब्बर पटेल, जीवन सिंह ठाकुर , दीपक टंडन आदि उपस्थित रहे !