उज्जैन, लोकमाता मां अहिल्या की नगरी तराना में उनकी जयंती पर धनगर समाज द्वारा वाहन रैली निकाली -जाएगी। इसके लिए समाज के , पदाधिकारी गांव-गांव में समाजजनों के घर पहुंचकर वाहन रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहे हैं। रैली 31 मई को सुबह 10 बजे द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होगी जो तिलकेश्वर महादेव व मंदिर मेला मैदान पहुंचेगी। यहां वरिष्ठ व समाजजन का सम्मान किया जाएगा।
इस आयोजन के संरक्षक प्रेम चौधरी जी समाज द्वारा बनाया गया है
1 मप्र विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू व जनजाति महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष
घनश्याम पटेल ने बताया लोकमाता मां अहिल्या देवी को धनगर समाज अपनी कुलदेवी के रूप में मानता है। प्रतिवर्ष उनकी जयंती 31 मई को समाजजन मनाते हैं। जिला प्रभारी दिनेश चौधरी और ग्रामीण जिला प्रभारी ईश्वर सिंह चौधरी ने बताया जिले के लगभग सभी गांव में रैली में शामिल होने के आमंत्रण दिए जा चुके हैं। अनुसार युवाओं में रैली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। समाज के पदाधिकारियों ने महारैली में शामिल होने का अनुरोध किया है।