अमितेश दुबे की स्‍मृति में रक्‍तदान शिविर एवं स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण शिविर का आयोजन

उज्‍जैन। श्री कोटिलिंगेश्‍वर महादेव युवा संगठन, उज्‍जैन द्वारा स्‍व. पण्डित अमितेश दुबे की स्‍मृति में रक्‍तदान शिविर एवं स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण शिविर का आयोजन ब्‍लड सेन्‍टर चरक भवन, उज्‍जैन के सहयोग से बुधवार 29 मई को श्री सहस्‍त्र औदीच्‍य कोटिलिंगेश्‍वर महादेव धर्मशाला, अब्‍दालपुरा उज्‍जैन में आयोजित किया गया, शिविर में मुख्‍य रूप से डॉ.संगीता गुप्‍ता, प्राची खरे (काउंसलर) एवं लेब टेक्निशीयन राजेश सिसोदिया उपस्थित रहें एवं सभी समाज बन्‍धुओं एवं पगडी कार्यक्रम में पधारें औदीच्‍य बन्‍धुओं का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि युवा मित्र मंडली द्वारा 18 मई को उनके प्रिय मित्र अमितेश दुबे की हृदयघात (कार्डिक अरेस्ट) अल्पायु में ही निधन हो गया था। अमितेश दुबे की मित्र मण्‍डली एवं श्री कोटिलिंगेश्‍वर महादेव युवा संगठन द्वारा 51 यूनीट रक्‍तदान किया गया। मित्र मण्‍डली में विशेष रूप से प्रतीक यादव, विवेक मेहता, भानु भाटिया, शानू मेहता, प्रणव व्यास, अवि आचार्य, रवि यादव, पियूष यादव, मोहित पांडिया, रोहित यादव, दिव्यांश जोशी, युवराज चौहान, अंकित ठाकुर, मोहित चौहान, शशांक मेहता, शुभम् भाटी, अभिषेक दुबे, चिराग पोरवाल, कृष्णा पोरवाल, मधुर राजपूत, पीयूष बोरलिया, निहाल नागर, राज मेहता, स्वप्निल मेहता, अनुष्क मेहता, अथर्व पाठक, शुभम् यादव, हर्ष यादव, एकान्त यादव, तुषार यादव, ऋषभ राव, राहुल राठौड़, रितिक राठौड़, प्रतीक जैन, गौरव पंवार, हरीश रामचंदानी, सुमित आहूजा एवम पीयूष पंड्या उपस्थित रहें। जानकारी श्‍याम मेहता ने दी।