उज्जैन। तहसीलदार उज्जैन नगर द्वारा जानकारी दी गई कि तहसीलदार न्यायालय के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के प्रकरण रिट पिटीशन में पारित आदेश के अनुसार श्रम न्यायालय के प्रकरण के अन्तर्गत आरआरसी की राशि वसूल करने हेतु प्रतिवादी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गऊघाट की सम्पत्ति कुर्क कर वादी इंदरगिर पिता नर्मदागिर को आरआरसी राशि दिलाये जाने हेतु पीएचई गऊघाट की सम्पत्ति कुर्क की गई है!