थाना राघवी पुलिस को मिली सफ़लता, अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ़्तार

उज्जैन,

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी, आरोपियों की गिरफ़्तारी व महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया।
दिनांक 26.05.2024 को फरियादी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 92/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण पूर्व) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनिल वरकडे एवं थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयाबी व अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिनांक 29.05.2024 को आरोपी पवन दास बैरागी पिता मंगलदास बैरागी उम्र 21 साल निवासी रनायडा हाल मुकाम ग्राम तुलाहैडा थाना घटिया जिला उज्जैन से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया।
अपहर्ता के कथन के आधार पर ईजाफ़ा धारा 366, 376(2)Ν, 376(2)K, 506 भादवि व 5 (L) / 6 POCSO व 3 (1) (W-ii), 3(2) (v) sc/st act. कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया।

▪️सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिहं, उनि. अशोक कुमार बैरागी, उनि. मोनिका तिवारी (थाना महिदपुर), म.आर. 1036 हेमलता बैरागी, आर. 1459 जितेन्द्रसिह, आर 786 रविन्द्रसिहं, सैनिक 612 महेन्द्रसिहं, सैनिक 312 मोहनदास बैरागी, सैनिक 607 भैरुलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।