पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने ड्यूटी में अनुपस्थित पुलिसकर्मी को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

उज्जैन, दिनांक 01.06.2024 को थाना महाकाल में पदस्थ पुलिसकर्मी जो थाना क्षेत्रान्तर्गत बेगमबाग में प्वाइंट ड्यूटी सुनिश्चित होने के उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग कोतवाली) द्वारा चेक करने पर डयूटी में अनुपस्थित पाया जाने से पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासन हीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए की यदि भविष्य में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासन हीनता करते गये तो उनपर भी निलंबन की कार्यवाही की जावेगी ।