जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

उज्जैन, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत उज्जैन कि सातों विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने आज मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ईवीएम मशीन की आवाजाही में कार्य कर रहे हैं अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने गर्म हवा से बचने के लिए मतगणना कक्षों मे खिड़कियों पर पर्दे लगाने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट की गणना में कार्यरत अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह कवचे , आईएएस श्री अर्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*इस तरह रहेगी मतगणना टेबलों की व्यवस्था*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 103 टेबलें लगाई गई है। इनमें से 98 टेबलों पर ईव्हीएम गणना,1 पर ईटीपीबीएस गणना तथा 4 पर पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा खंड के ईव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है।

*48 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी*
*स्ट्रांग रूम से निकालने के बाद ईव्हीएम की जाएगी सतत मॉनिटरिंग-श्री सिंह*

मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभाओं खंडों के मतगणना हॉल की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। सभी विधानसभाओं खंडों की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक ईव्हीएम सतत् कैमरे की निगरानी में रहें और कहीं पर भी ब्लाइंड स्पॉट नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।

*मतगणना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था*

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह कवचे ने बताया कि मतगणना के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सभी विधानसभा खंडो के मतगणना अभिकर्ता अभिकर्ता प्रवेश पत्रों के साथ विधानसभा वार दर्शाये प्रवेश द्वारों से प्रवेश करेंगे। मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर इंडियन ओवरसीज बैंक एटीएम वाले गेट से प्रवेश करेंगे।मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। केवल प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्त्ता, शासकीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया वैध प्राधिकार पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे।

*मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडिया प्रतिनिधि केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट ऑफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।