आज उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय सांयकाल 6.00 से 7:00 बजे के बीच किया जाएगा

उज्जैन, दिनांक 2 जून 2024 को गंभीर इंटेकवेल पर लगे हुए एवं चालू 2 ट्रांसफार्मरों में अत्यधिक हीटिंग होने से पावर सप्लाई बंद हो गयी जिस वजह से गऊघाट राॅ वॉटर इन्टेक वेल के पंप प्रातः 11:00 बजे से बंद है, ट्रांसफार्मरों का सुधार कार्य कराया जा रहा है किंतु सुधार कार्य होने तक गऊघाट जल यंत्रालय बंद होने से सभी टंकियां ना भर पाने के कारण कल दिनांक 3 जून 2024 को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में प्रातः 7 से 8 बजे तक होने वाला जलप्रदाय प्रातः काल के बजाय सांयकाल 6.00 से 7:00 बजे के बीच किया जाएगा।