मेहसाणा, गुजरात के श्रद्धालुजन ने भगवान को अर्पित की चांदी की दो सिल्लियाँ

उज्जैन, मेहसाणा, गुजरात से दर्शन हेतु पधारे श्रद्धालु श्री सिद्धराज सिंह जी चावड़ा ने भगवान श्री महाकाल के दर्शन किये एवम सत्तू गुरुजी की प्रेरणा से चांदी की दो सिल्लियाँ ( वजन लगभग एक किलोग्राम ) भगवान को अर्पित की!
श्रद्धालु श्री सिद्धराज सिंह ने बताया कि वे नियमित अंतराल से भगवान के दर्शन के लिये उज्जैन आते हैं, यँहा उन्हें न सिर्फ भगवान की साक्षात अनुभूति होती है अपितु असीम शांति का अनुभव भी होता है, यँहा मंदिर की साफ-सफ़ाई, व दर्शन व्यवस्था उत्तम श्रेणी की होकर कर्मचारियों का व्यवहार भी हमेशा सहयोग का रहता है!
मंदिर के सहा. प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया!