स्वामी श्री अचुत्यानंद जी महाराज ने किया कपिला गौशाला का निरीक्षण

उज्जैन, स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज के द्वारा निगम द्वारा संचालित कपिला गौशाला का भ्रमण किया गया।
उपायुक्त श्री मनोज मौर्य द्वारा स्वामी जी को सम्पूर्ण गौशाला का निरीक्षण करवाया जाकर गौशाला में गोवंश हेतु निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। स्वामी श्री अचुत्यानंद जी महाराज द्वारा गौशाला की व्यवस्थाओ पर संतुष्टि जाहिर की व गौशाला को प्रदेश की आदर्श व उच्च स्तरीय गौशाला बनाने हेतु सुझाव दिए।

 


निरीक्षण के उपरांत गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाने के संबंध में स्वामी जी द्वारा ग्रांड होटल पर आयुक्त श्री आशीष पाठक के साथ बैठक भी की गई। आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वामी जी को अवगत कराया गया कि गौशाला में गोवंश को रखे जाने की क्षमता को बढ़ाए जाने हेतु नवीन शेड का निर्माण कार्य कराया जायेगा साथ ही गौशाला को आदर्श एवम् उच्च स्तरीय गौशाला बनाए जाने के क्रम में योजना तैयार की जाएगी।
बैठक में गौशाला उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ,प्रभारी अधिकारी श्री महेन्द्र पांडे, लिपिक श्री लखन परिहार उपस्थित रहे।