महानंदा नगर स्विमिंग पूल में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

उज्जैन। महानंदा नगर स्विमिंग पूल पर जिला तैराकी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता उसका शोर मचा दे। श्री यादव ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समारोह में सम्मिलित व्यक्तियों को मिल्क शेक का वितरण किया। इस अवसर पर उज्जैन जिला तैराकी संघ के डॉ. सीए अनुभव प्रधान, हरीश शुक्ला, चित्रेश शर्मा, दीपक जैन, चेतन अहिरवार एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।