किराना व्यापारी की दुकान पर घटित नकबजनी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 28.05.2024 एवं 29.05.24 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी पल्लव पिता पवन अग्रवाल की भगतसिंह पथ, खोपदरवाजा, बडनगर स्थित किराना दुकान पर हुयी नकबजनी की घटना का खुलासा किया।

▪️घटना का विवरण – दिनांक 29.05.24 को थाना बडनगर पर फरियादी पल्लव पिता पवन अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.05.2024 के सुबह 09 बजे खोपदरवाजा, बडनगर स्थित मेरी किराना दुकान का ताला खोलने पर दुकान में सारा सामान अस्त-व्यस्त पडा होकर दुकान की छत के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया। सामान चैक करने पर दुकान से केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 05 किलो, 01 किलो वाली बाल्टीयां, सिगरेट की पेटियां, गुटका के बोरे, तीस नम्बर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी, अँजीर की पेटी उपरोक्त सभी सामान कीमती लगभग 2,75,000/-, सीसीटीवी डीवीआर व गल्ले में रखे नगदी 85000/- रुपये नही पाये गये जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बडनगर पर अपराध क्र. 248/2024 धारा 457. 380 भादवि का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी।

▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर मामूर किये गये। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक करते 01 बिना नम्बर की नीले रंग की संदिग्ध अर्टिगा कार दिखाई दी। पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध कार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रेक किया। जहां पर फुटेज में कार के नम्बर दिखायी दिये, कार नम्बर की पतारसी करते उक्त कार आरोपियों के द्वारा किराये पर लेना पायी गयी। ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करने पर उक्त कार आरोपी अक्षय के द्वारा किराये पर ली जाना पायी गयी। अक्षय ने पूछताछ पर घटना में उसके 02 अन्य साथी, कृतिक शर्मा व 01 नाबालिग सभी निवासी खोपदरवाजा, बडनगर की घटना में संलिप्तता बतायी। तीनो से पृथक-पृथक घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी। पूछताछ करते तीनों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कृतिक के जन्मदिन की पार्टी को लेकर नाबालिग (जो कि उसी किराना दुकान पर काम करता था), कृतिक व अक्षय ने मिलकर चोरी की प्लांनिग की गयी तथा इंदौर से 01 कार किराये पर लेकर उसकी नम्बर प्लेट निकालकर घटना दिनांक की रात को दुकान के पीछे निर्माणाधीन मकान मे लगी सिढियों के सहारे किराना दुकान के छत पर पहुंचे तथा दरवाजे का ताला तोडकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की दिशा बदली तथा डीवीआर के तार काटे। बाद सामान चुराकर कार में रखकर नाबालिग को बडनगर में उतारकर कृतिक व अक्षय सामान को लेकर इंदौर गये, जहां 01 किराये के कमरे में चोरी किया गया माल रखने के बाद कार की नम्बर प्लेट लगाकर कार को ट्रेवल एजेंसी पर जमा कर वापस बडनगर आ गये।

▪️आरोपियों का विवरण –
1-अक्षय उर्फ यश पिता हरिश प्रजापत, जाति कुम्हार, उम्र 21 साल
2- कृतिक पिता अनिल शर्मा, जाति ब्राम्हण, उम्र 21 साल
3-01 नाबालिग, उम्र 17 साल 06 माह
उपरोक्त तीनों निवासी खोप दरवाजा, बडनगर, थाना-बडनगर

▪️जप्त मश्रुका- केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 05 किलो, 01 किलो वाली बाल्टीयां, सिगरेट की पेटियां, गुटका के बोरे, तीस नम्बर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी, अँजीर की पेटी उपरोक्त सभी सामान कीमती लगभग 2,75,000/- व गल्ले में रखे नगदी 15000/- रुपये, सीसीटीवी डीवीआर तथा घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग कि अर्टिगा कार क्रमांक एमपी-09 जेडएच 5714, कीमती 1000000/- रुपये

पुलिस टीम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी थाना बडनगर निरीक्षक अशोक पाटीदार, उनि राकेश चौहान उनि प्रतिक यादव (सायबर सैल प्रभारी) सउनि प्रभुलाल मुनिया सउनि नरेन्द्र सिंह भुरिया सउनि भुरिया मोहरे, प्र.आर. 576 राहुल सिंह राठौर, प्र.आर. 918 हेमराज खरे, प्र.आर. 427 प्रेम सबरवाल, प्र.आर. 856 राजपाल, आर. 476 रुपेश पर्ले, आर.939 अजय चौहान, आर. 1771 जीवन सिंह, आर. 1759 योगेश, आर. 1314 संदीप बामनिया, आर. 1473 शोभित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।