भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया 375860वोटो से हुए विजयी

उज्जैन, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्ण सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।
मतगणना परिणाम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र (अ.ज.जा.)से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया ने 836104 मत प्राप्त कर विजय रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री महेश परमार ने 460244 मत प्राप्त किए। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्री फिरोजिया ने अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री परमार को 375860 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्री फिरोजिया को कलेक्टर तथा रिटर्निंग ऑफिसर श्री नीरज कुमार सिंह ने विजय की उद्घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण किया।

इनके अतिरिक्त के बहुजन समाज पार्टी एडवोकेट श्री प्रकाश चौहान को 9518, भीम सेना के प्रत्याशी डॉ हेमंत परमार को 4976, निर्दलीय श्री अनिल को 981, निर्दलीय प्रत्याशी ईश्वर लाल को 863, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति गंगा मालवीय को 1295, निर्दलीय श्री महेश परमार को 2476, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेश को 2791 तथा NOTA को 9332 मत प्राप्त हुए। कुल विधिमान्य मतों की संख्या 1319248, 631 मत निरस्त किए गए तथा टेंडर वोट की संख्या 19 रही।
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मतगणना केंद्र पर सुसंगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे पोस्ट बैलेट के साथ मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच स्ट्रांग रूम खोला जाकर पोस्टल बैलट एवं ईवीएम मतगणना कक्ष तक लाई गए। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा निरंतर आवश्यक व्यवस्थाओं का सतत निगरानी की गई। लगभग 2 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी द्वारा मतगणना संपन्न कराई गई।
प्रशासन और पुलिस द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का मतगणना के दौरान गंभरिता से पालन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही। नगर निगम के अमले द्वारा पेयजल और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।