I Do care अभियान अंतर्गत विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित हुई वेस्ट से बेस्ट कार्यशाला

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने हेतु आई डू केयर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत दिनांक 3 जून से 7 जून तक शहर के पृथक पृथक वार्डो में पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को निगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 52 अन्तर्गत विक्रम कीर्ति मंदिर में पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए सरल एवं प्रभावी कदम विषय पर कार्याशाला आयोजित की गई जिसमें 3R सह होम कम्पोस्ट एवं NCC के बच्चो के साथ 3R आर्ट एंड क्राफ्ट आर्ट क्लासेस की गतिविधि की गई।