पुलिस लाइन उज्जैन में हुआ समर कैम्प का शुभारंभ

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिला इकाई में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु पुलिस लाइन जिला उज्जैन में समर कैंप का आयोजन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु ग्रीष्मवकाश के सदुपयोग हेतु समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की व्यस्तता के कारण अपने बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं और वह बच्चे अभिभावकों की देख रेख से वंचित रह जाते हैं ऐसे में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनांक 18.05.2024 से 17.06.2024 तक विभिन्न प्रकार के खेल जैसे योगा, डॉस बॉल, बैडमिन्टन, नीबू रेस, सॉफ्ट बॉल, कराटे, किकेट एवं जुम्बा डांस आदि जैसे खेल की प्रतियोगिताओं को पृथक-पृथक टीमों का चयन लगभग 70 बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया।
कल दिनाक 04.06 2024 को समर कैप में भाग लेने वाले बच्चों में 100 मीटर दौड, 50 मीटर दौड, 200 मीटर दौड़, बैडमिन्टन एवं डॉस बॉल का आयोजन किया जिसमें प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया एवं अन्य बच्चों को रक्षित निरीक्षक महोदय, जिला उज्जैन के मार्गदर्शन में सूबेदार श्रीमती स्वाति कामले, श्रीमती राखी, खेल विभाग, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, रक्षित केन्द्र उज्जैन के द्वारा सांत्वना पुरुस्कार प्रदाय कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।