उज्जैन, महाकाल मंदिर में तैनात क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारी एवं श्रद्धालुओं के बीच आए दिन हो रही मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा सुरक्षा कर्मचारी को समझाइश दी गई कि महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करे, किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार न करें, बुजुर्ग महिलाओं, दिव्यांगजनों का सम्मान करें तथा दर्शनार्थियों के पूछने पर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करें। यात्रियों का महाकाल लोक दर्शन का अनुभव सुगम बनाने हेतु उचित हिदायत दी गई।
कोई भी घटना/दुर्घटना होने पर तुरन्त मंदिर प्रशासन और पुलिस को सूचित करें साथ ही श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार करने की शपथ दिलवाई, तत्समय महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल जी, थाना महाकाल के 2 आईसी श्री हेमंत सिंह जादौन जी एवं सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह उपस्थित थे।