उज्जैन: गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जल कार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया एवं पीएचई के उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर के साथ गंभीर डेम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पीएचई के अधिकारी श्री एनके भास्कर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गंभीर डेम में वर्तमान में 30 जुलाई तक का पानी शेष है जो की एक दिन छोड़कर शहर में आपूर्ति हेतु सप्लाई किया जा रहा है इसी के साथ चैनल कटिंग करते हुए भी पानी का लेवल बढ़ाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि गंभीर डेम पर जो मशीन है एवं पंप है वह काफी पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण हो गई है पंपों की संख्या वर्तमान में 06 हैं जिनको अल्टरनेट चलाया जा रहा है एक साथ पंप को चलाया भी नहीं जा सकता है साथ ही गंभीर बांध पर बिजली विभाग के ग्रीड की समस्या भी है जिसके कारण बार-बार बिजली की व्यवस्था बाधित होने पर पंप खराब हो जाते हैं उन्हें भी नए लगाने की आवश्यकता है।