घट्टिया जनपद में गोयला बुजुर्ग से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत, सीईओ व सरपँच ने किया श्रमदान

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘जल संरक्षण-संवर्धन’ के विशेष अभियान “जल गंगा संवर्धन अभियान” की शुरुआत कर 5 जून 2024 से गंगा दशमी (16 जून 2024) तक चलेगा। इसी के तहत घट्टिया जनपद में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत गोयला बुजुर्ग से हुई , जनपद सीईओ गुमान सिंह मुजाल्दे , अतिरिक्त मनरेगा अधिकारी रितेश कुमार सोनी,सरपँच हरिनारायण शर्मा ने श्रमदान करके की । गोयला का हज़ारों साल पुराना तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा । यह अभियान 15 जून तक चलेगा ।


जनपद सीईओ गुमानसिंह मुजाल्दे ने बताया कि आज अभियान की शुरुआत गोयला बुजुर्ग से हुआ ,अभियान में प्राचीन तालाब, कुएं,नदी के गहरीकरण ,संवर्धन व सौंदर्यीकरण का काम किया गया जाएगा । व जिन तालाब ,कुएं की पाल- वाल टुटे है उन्हें सही किया जाएगा,गोयला बुजुर्ग का प्राचीन तालाब की पाल पत्थर से बनी हुई है इनका भी सरक्षंण किया जाएगा ।
अतिरिक्त मनरेगा अधिकारी रितेश कुमार सोनी ने बताया कि जनपद क्षेत्र के 51 चेक डेम,25 तालाब,25 बावड़ी व 18 कुएं को चिन्हित किया गया है । अभियान के इनका गहरीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा । यह जनसहयोग व ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाएगा।


सरपँच हरिनारायण शर्मा ने बताया कि आज मेरे जन्मदिन से अभियान की शुरुआत की गई है ।गांव सालों पुराने तालाब का गहरीकरण का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
इस अवसर पर ए.ई प्रियता सिन्हा,उपयंत्री हीरेन्द्र मालवीय,पटवारी पंकज कुमावत,सचिव अंतरसिंह बमनावत,सहायक सचिव शंकरलाल आंजना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।