गैस एजेंसी के नाम से की जा रही है धोखाधड़ी, आप रहें सावधान

उज्जैन, वर्तमान में जालसाजो द्वारा विभिन्न अलग-अलग मोबाईल नंबरो से काँल कर अपने आपको अवंतिका गैस एजेंसी का अधिकारी या कर्मचारी बताकर कस्टमर का बिल पेंडिग बोलकर उसको अपडेट करने का बताकर उसके मोबाईल में प्ले स्टोर से एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर या व्हाट्स-अप पर ए.पी.के. फाईल भेजकर कस्टमर से नेट बैकिंग या उसके खाते और एटीएम डिटेल प्राप्त कर आनलाईन रुपया ट्रांसफर कर धोखाधडी की जा रही है ।

▪️कार्य प्रणाली– वित्तीय सायबर फ्राड करने वालो के द्वारा विभिन्न अलग-अलग मोबाईल नंबरो से काँल कर अपने आपको अवंतिका गैस एजेंसी का अधिकारी या कर्मचारी बताकर कस्टमर का बिल पेंडिग बोलकर उनका कनेक्शऩ काटने का बताया जाकर फिर पेंडिग बिल को अपडेट करने का बताकर कस्टमर के मोबाईल में प्ले स्टोर के माध्यम से रिमोट एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर उसके मोबाईल का एक्सेस प्राप्त कर या व्हाट्स-अप पर GAS BILL UPDATE.APK फाईल भेजकर मोबाईल हेंडसेट का एक्सेस प्राप्त किया जा रहा है या कस्टमर से काँल पर ही नेट बैकिंग या उसके खाते और एटीएम डिटेल प्राप्त कर आनलाईन रुपया ट्रांसफर कर धोखाधडी की जा रही है ।

▪️सावधानियां –
1. अनजान नंबरों से आये हुए काँल पर काँलर द्वारा बताई गई बातो पर विश्वास ना करे ।
2. काँलर द्वारा आपके संबंध में बतायी गयी जानकारी पर विश्वास ना करते हुय उसके बताये अनुसार अपने मोबाईल में कोई भी एपलीकेशऩ या ए.पी.के. फाईल डाउनलोड ना करे ।
3. काँलर को अपने नेट बैकिंग या बैक खाते या ए.टी.एम. कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदाय ना करे ।
4.किसी प्रकार का कोई संदेह हैतो अवंतिका गैस लिमिटेड के लेंड-लाईन नंबर 0731-6712222 पर सम्पर्क करे ।
5. यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रांड / अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे।
6. आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 9479999005 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।