अटल अनुभूति उद्यान में शाम को घूमने आने वालों के लिए प्रवेश शुल्क का प्रस्ताव बनाया जाए- महापौर श्री मुकेश टटवाल

उज्जैनः नगर निगम द्वारा संचालित अटल अनुभूति उद्यान में शाम को घूमने आने वाले नागरिकों के लिए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया जाएगा इसके लिए विधिवत प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी के सक्षम प्रस्तुत किया जाए।

यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रातः काल अटल अनुभूति उद्यान के निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग प्रभारी श्री आदित्य शर्मा को दिए गए। साथ ही निर्देशित किया गया की उद्यान के रखरखाव एवं संधारण कार्य के लिए भी प्रस्ताव बनाया जाए ताकि यहां आने वाले नागरिकों हेतु सुविधा मुहैया की जा सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को निगम द्वारा संचालित अटल अनुभूति उद्यान में मॉर्निंग वॉक एवं टहलने के लिए आने वाले नागरिकों चर्चा की गई। नागरिकों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्यान में साफ सफाई, पेयजल के साथ-साथ उद्यान में जो जिम उपकरण लगे हुए हैं उनके संधारण कार्य की आवश्यकता है, वृद्ध जनों के बैठने के लिए जो कुर्सियां लगी हुई है वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिन्हें नई लगवाई जाना आवश्यक है, साथ ही यह भी कहा कि शाम के समय उद्यान में आने वालों के लिए एक प्रवेश शुल्क निर्धारित किया जाए जिससे शाम के समय उद्यान में असामाजिक तत्व बिना प्रवेश शुल्क के अंदर प्रवेश न करने पाएं सिर्फ वही नागरिक उद्यान में आ सके जिन्हें उद्यान में टहलने एवं घूमने की आवश्यकता है।
महापौर द्वारा उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री आदित्य शर्मा को स्थल पर ही निर्देशित किया गया कि शाम के समय उद्यान में प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारित किये जाने प्रस्ताव तैयार किया जाकर एमआईसी के समक्ष रखा जाए। साथ ही उद्यान में जो मरम्मत एवं संधारण की आवश्यकता है उसके कार्यों को पूर्ण किया जाए।