डॉक्टर कॉन्फ्रेंस स्मारिका का विमोचन नगर निगम सभापति कलावती यादव ने किया

उज्जैन। उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा आयोजित डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस-02 की स्मारिका का विमोचन कलावती यादव सभापति नगर निगम उज्जैन के शुभ हाथों से स्काउट गाइड कार्यालय उज्जैन में किया गया।
सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया कि राठौर समाज के चार राज्य से 70 डॉक्टर्स भाग लेने हेतु डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस में 9 जून 24 रविवार को प्रात 10 बजे नखराली ढाणी इंदौर पर आ रहे हैं। इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की गई है, जिसमें समाज के 200 से अधिक डॉक्टर्स की जानकारी छपी है। इसमें एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, फिजियोथेरपी आदि के सीनियर जूनियर व अध्ययनरत डॉक्टर्स शामिल हैं। डॉ. भारत भूषण आर्य का इस अवसर पर डॉक्टर जीवन में प्रोफेशन और सामाजिक जीवन में समन्वय कैसे बनाए पर व्याखान होगा।
स्मारिका विमोचन अवसर पर जयप्रकाश जूनवाल, पूर्व पार्षद, नरेंद्र राठौर क्षिप्रा, अशोक राठौर जावरा वाले, दिलीप राठौर मगरवा, शिवनारायण राठौर दानी गेट, नरेश राठौर, जितेंद्र राठौर व धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, सत्यनारायण राठौर, सुरेश राठौर आदि उपस्थित थे।