उज्जैन। युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति उज्जैन की साधारण सभा का आयोजन रविवार 9 जून 2024 को कोटिलिंगेश्वर औदीच्य धर्मशाला अब्दाल पूरा उज्जैन पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व अपेक्स बैंक के रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक श्री रविजी ठक्कर ने की व अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी द्वय श्री शरदजी त्रिवेदी, श्री प्रवीणजी ठाकुर (रिटायर्ड डीएसपी ) एवं श्री ओमप्रकाश जी पंड्या थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गोविंद माधव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वस्ति वाचन पंडित अंशुल द्विवेदी द्वारा किया गया, अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी के द्वारा किया गया। प्रभावी संचालन श्री श्याम मेहता द्वारा किया गया। सचिव प्रतिवेदन समिति सचिव चेतन जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया, आपके द्वारा बताया गया कि समिति की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी, इन 6 वर्षों के हम सभी के कार्यकाल में आप सभी के सहयोग से समिति ने समाजसेवा के कई आयामों को छुआ है। प्राम्भिक रूप में स्वास्थ्य शिविर के साथ समिति का कार्य प्रारम्भ किया, समिति के द्वारा सदस्यों की बीमा सुरक्षा के साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने, पारिवारिक सदस्य का देहावसान होने पर आर्थिक मदद दी जाती है।
कोरोना काल में भी समिति के द्वारा लोगो को दवाई उपलब्ध कराने के साथ ही भोजन की व्यवस्था व किराने की व्यवस्था भी की गई। समिति के द्वारा पूरे वर्ष में कई सामाजिक कार्य किये जाते है जिसमे महिलाओं द्वारा आयोजित होने वाले फाग उत्सव एवं गरबा उत्सव में समिति द्वारा सहयोग किया जाता है। वरिष्ठजन समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी समिति सहयोग करती है।
समिति के द्वारा प्रतिवर्ष पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत दही व छाछ के साथ ग्राम पानबडॉदिया में किया जाता है। प्रतिवर्ष भगवान गोविंद माधव जयंती पर महाआरती व अन्नकूट का भव्य आयोजन किया जाता है। परशुराम जयंती पर चल समारोह का स्वागत किया जाता है।
प्रतिवर्ष माह दिसंबर में औदीच्य समाज का महाकुंभ परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। परिचय सम्मेलन हमे वरिष्ठजन के द्वारा दी गई ऐसी धरोहर है, जिसे समिति द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से सभी समाजजनों के लिए सुलभ रूप दिया गया है जिसका लाभ पूरे भारतवर्ष के औदीच्य समाज ले रहा है। इसके अलावा समिति द्वारा औदीच्य समाज का इतिहास वयम औदीच्य पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। समिति द्वारा युवा औदीच्य मासिक समाचार पत्र भी प्रारम्भ किया गया है, जिसे लगभग 2 वर्ष हो गए है।
समिति द्वारा इसके अलावा भी कई कार्य योजनाए प्रस्तावित है, जो शीघ्र ही सभी समाजजनों के सामने लाई जावेगी। अंत में सभी से आग्रह है कि पूर्वानुसार आगे भी समिति को सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करते रहे।
इसके पश्चात कोषाध्यक्ष श्याम आचार्य द्वारा समिति का वार्षिक आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया जिसे सदन के द्वारा करतल ध्वनि से पारित किया गया। समिति अध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति की स्थापना से लेकर अभी तक समिति द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो व आगे सम्पन्न होने वाली गतिविधियों से सदन को अवगत करवाया गया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी श्री शरदचंद्र त्रिवेदी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
समिति की परंपरानुसार निर्वतमान अध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा नवीन अध्यक्ष के लिए चेतन जोशी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसका समर्थन कोषाध्यक्ष श्याम आचार्य के साथ सदन के द्वारा करतल ध्वनि के साथ किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन जोशी द्वारा सदन की सहमति से अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जो इस प्रकार है- उपाध्यक्ष- श्याम आचार्य, श्याम मेहता, हेमंत जोशी, सचिव- सुभाष शर्मा, सहसचिव- आकाश जोशी, कोषाध्यक्ष- राजेश शास्त्री, सह कोषाध्यक्ष- आशीष जोशी, कार्यकारिणी- पीयूष पंड्या, विष्णु ठक्कर, रवि ठाकुर, गोपाल पाठक, रमेश दुबे, पुष्पेन्द्र रावल, कुलदीप व्यास।
निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात सदन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई। सभा मे अध्यक्ष श्री चेतन जोशी द्वारा सदन की सहमति से विभिन्न उपसमिति व उनके प्रभारी की नियुक्ति की गई जो इस प्रकार है-
पंचक्रोशी यात्री स्वागत समिति- पुष्पेंद्र रावल, कुलदीप व्यास, ओम जोशी गोविंद माधव जयंती व अन्नकूट- श्याम मेहता व रमेश दुबे, सोशल मीडिया प्रभारी- गोपाल पाठक
युवा औदीच्य (समाचार पत्र) – महेश व्यास, पारिवारिक जनगणना- प्रेम शंकर पंड्या, ओम पंड्या, सुभाष गौर, गिरधारीलाल व्यास, राधेश्याम जोशी, महेश उपाध्याय, भगवान उपाध्याय
परिचय सम्मेलन- श्री देवेंद्र शुक्ला, श्री श्याम मेहता
महिला समिति- श्रीमती स्मिता पाठक, श्रीमती रेखा पंड्या, श्रीमती मीनाक्षी आचार्य।
निर्वाचन प्रक्रिया के बाद समिति के 23 संरक्षक सदस्य का शाल एवं मोती की माला से सम्मान किया गया। समिति को हमेशा सहयोग करने वाले भाई शैलेन्द्र दवे का भी सम्मान किया गया।
आभार शैलेन्द्र रावल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदन के द्वारा औदीच्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवनारायण पटेल व समाज के अन्य दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी समाजजनों के द्वारा स्वरुचि भोज किया गया।