उज्जैन, थाना चिंतामण गणेश पुलिस दौराने चेकिंग 01 आरोपी को हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब के कुल 10 लीटर के साथ जप्त कर अप.क्र. 110/24, धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना चिमनगंज पुलिस दौराने चेकिंग 01 आरोपी के विरुद्ध अ. क्र. 436/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना इंगोरिया पुलिस दौराने चेकिंग 01 आरोपी के विरुद्ध अ. क्र. 209/24, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना माकड़ोन पुलिस दौरान चेकिंग 01 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 249/24 धारा 36 बी. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चेकिंग के दौरान कुल 06 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 151, 62 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 107,116, 12 अनावेदक के विरुद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर किया गया।
शहर/ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंट, 17 गिरफ्तारी वारंट, 29 जमानती वारंट तामील कराए गए।