रंगमहल में बहेगी श्री श्रीमद्भगवत कथा के ज्ञान की गंगा , शोभायात्रा निकली

उज्जैन। नईपेठ स्थित रंग महल धर्मशाला में बुधवार से सात दिवसीय श्री श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व बुधवार सुबह शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। यजमान परिवार ने श्रीमद्भागवत सिर पर उठाकर नगर भ्रमण किया।
कथा व्यास पं. पुष्पानंद जी महाराज इंदौर वाले के मुखारविंद से सात दिन तक भक्त कथा श्रवण करेंगे। यजमान शर्मा परिवार के सोमेंद्र शर्मा ने बताया बहुत समय से दादा सत्यनारायण एवं अनुसुइया देवी दादी की स्मृति में श्रीमदभागवत कथा कराने की चाह थी जो ईश्वर की कृपा से अब पूर्ण हो रही है। 12 जून दोपहर 3 बजे कथा शुरू होगी। प्रतिदिन इसी समय शाम 6 बजे तक भक्तिरस प्रवाहित होगा। 18 जून को पूर्णाहुति होगी। भगवतकथा के भक्तिमय आयोजन को लेकर पारिवारिक रिश्तेदार एवं समाज के लोग इंदौर, भोपाल, कोटा, जयपुर, गुजरात आदि शहरों से आए। भक्तों में कथा को लेकर काफी उत्साह दिखा।