उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में उनके द्वारा बताए गए पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रीरित होकर आज पोधरोपण किया गया!
वृक्ष है तो जीवन है की तर्ज पर ग्राम पंचायत एजेंसी बामोरा एवं श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन द्वारा पूर्व में 5000 पौधे रोपित किए गए जी हां वैसे तो श्री कुबेर राज को सेवा संगठन प्रतिदिन गौ सेवा एवं जन कल्याणकारी कार्यो और नए-नए आयामों से सुर्खियों में बना रहता है वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के कथन को चरितार्थ करते हुए बामोरा ग्राम की गौशाला में 500 पौधे लगाए गए,
वही संगठन के संचालक महंत श्री तेजू बाबा जी द्वारा बताया गया की पौधा लगा देने से ही वहां पेड़ नहीं बन जाता उसमें श्रमदान जैसे पानी, कीटनाशक, नींदाई, गुडाई आदि चीजों का ध्यान भी रखना जरूरी होता है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आज हमारी संस्था द्वारा पूर्व में रोपित पौधों में पानी एवं निंदाई गुड़ाई करने हेतु कार्यक्रम आज 13जून गुरुवार समय प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ स्थान- श्री कुबेर राज गौ सेवा संस्था गौशाला परिसर बामोरा विधानसभा दक्षिण, जिसमें आप समस्त पर्यावरण प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए प्रदेश अध्यक्ष तेजुबाबा, प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहित राजे पर्यावरण प्रेमी संग शेखर जी भामोरिया रवि चौधरी, हरीश प्रजापत, संदीप शर्मा उमेश प्रजापत, गोविंद हाहुजा अंकित यादव, मोंमिल यादव, विजय, सागर, प्रवीण, आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे!